CG ब्रेकिंग : बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, पामगढ़ सहित जिले के एक साथ 20 नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने जांजगीर चांपा जिले के 20 नेताओं को अनुशासनहीनता और अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप में निष्कासित कर दिया है।
निष्कासित नेताओं में नगर पालिका परिषद जांजगीर, नगर पंचायत शिवरीनारायण,नवागढ़ ,पामगढ़, बलौदा नगर पालिका परिषद अकलतरा के नेता शामिल हैं। भाजपा ने इन नेताओं को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने और अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के आरोप में निष्कासित किया है।
ये सभी जिले के नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश इकाई को इसकी शिकायत के बाद सभी को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने बागी नेताओं को मनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई। इसके बाद पार्टी ने निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी।
भाजपा का कहना है कि यह कार्रवाई पार्टी अनुशासन को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी था। अब देखने लायक होगा कि पार्टी का यह कदम चुनावी नतीजों को कैसे प्रभावित करता है। राज्य में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित कुल 173 नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे।