धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नवम वर्ष केवट (निषाद) समाज ने निकाला श्री राम जानकी की भव्य शोभायात्रा
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। श्री राम वन पथ गमन मार्ग में रामघाट स्थित श्री केवट मंदिर समाज का मुख्यालय है जिसमें 9 जिले के 33 परिक्षेत्र है माघ शुक्ल सप्तमी को केंद्रीय समिति एवं युवा समाज ,महिला समाज शिवरीनारायण की नेतृत्व में श्री राम जानकी जी की भव्य शोभायात्रा,वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर निकाला गया।
सुबह मंदिर की गर्भ गृह में विराजित भगवान श्री राम जानकी चौबीस अवतार जी की राजसी श्रृंगार किया गया गर्भ गृह में विराजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जानकी की विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया भगवान श्री सत्यनारायण की कथा का आयोजन हुआ।
मंदिर में ध्वज चढ़ाया गया इसके बाद भगवान के रूप में सुसज्जित श्री राम लक्ष्मण ,सीता ,हनुमान,नाविक,केवट,वीरांगना बिलासा दाई को रामघाट महानदी में नांव की संवारी कराया गया इसके बाद सुसज्जित रथ ट्रैक्टर में विभिन्न झांकी को विराजित कर धमाल, कर्मा के साथ नगर में निकाला गया नगर में अलग अलग चार जगह स्वागत सत्कार किया गया स्वल्पाहार कराया गया यात्रा केवट मंदिर से होते हुए नटराज चौक,मुख्य मार्ग केरा चौक,थाना चौक,शबरी नारायण मंदिर गली,बाबा घाट,रामघाट होते पुनः मंदिर पहुंचीं जहां पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।
इसके द्वितीय सत्र में सत्संग भवन में केवट समाज की वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित हुआ
जहां प्रतिभाओं की सम्मान कियागया। समाज के अलग अलग परिक्षेत्र पदाधिकारी का स्वागत सम्मान किया गया
वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि नेहरू निषाद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग थे अध्यक्षता रामेश्वर केवट केंद्रीय अध्यक्ष ने की वही विशिष्ट अतिथि एम आर निषाद,प्रेमलता निषाद ,अमृता निषाद ,प्रदीप निषाद,सहित ,अनेक अतिथि थे भव्य शोभायात्रा में नगर के सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे
शोभायात्रा की अगुवानी युवा समाज के नगर अध्यक्ष लेखराम केवट,सचिव विमल केवट , कोषाध्यक्ष विकास केवट ने की कार्यक्रम को सफल बनाने युवा समाज महिला समाज ने सामूहिक मेहनत की मंच संचालन शिक्षक गोपाल केवट ,ने की आभार प्रदर्शन महासचिव रमेश चन्द्र केवट ,डॉक्टर सनत केवट ने की उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट ने दी