पामगढ़ का क्षेत्र क्रमांक 7 चंडीपारा सीट अब मुक्त , पीसीसी ने देर रात जिला पंचायत सदस्य की अनुमोदित सूची में किया आंशिक संशोधन 

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने जिला पंचायत सदस्य के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची बुधवार कों क्षेत्रवार जारी की थी, जिसमें जिले के क्षेत्र क्रमांक 1 से क्षेत्र क्रमांक 17 तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम का सूची जारी किया था। क्षेत्र क्रमांक 7 चंडीपारा को एससी रिजर्व मुक्त सीट है। कांग्रेस ने इस सीट से अपने जारी सूची में प्रीति अजय दिव्य को प्रत्याशी बनाया था।

मगर देर रात इस सीट में फेरबदल कर दिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस सीट को मुक्त करते हुए संशोधित सूची जारी की है।