भाजपा की नगर में निकली भव्य रैली, बजरंग चौक में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, कैबिनेट मंत्री टंकराम, सांसद सहित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर, विधायक अनुज शर्मा सहित भाजपा के दिग्गज नेता रहें मौजूद

(रौनक साहू/मानस साहू)
कसडोल। भाजपा प्रत्याशी को जिताए और नगर के विकास की गारंटी हमारी है, और मौका परस्त एवं अन्य के जितने पर विकास संभव नहीं है, उक्त बाते गुरुवार को कसडोल नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा ,उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा और लोकसभा में आप लोगो ने जीत दिलाया इसके लिए आप लोगो को मै आज धन्यवाद देने आया हूं और अभी नगर क्षेत्र का भी चुनाव है इसमें भी आप भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी नागेश्वर साहू एवं 15 वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी को जिताए कसडोल नगर पंचायत के विकास की गारंटी भाजपा सरकार लेगी ।नगर में सी सी रोड नाली,बिजली पानी की समुचित व्यवस्था एवं नगर की विकास नगर पंचायत के माध्यम से ही होता है कसडोल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगे यह मेरी गारंटी है ।भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है लोक सभा चुनाव में महतारी वंदन योजना के तहत एक एक हजार देने की घोषणा किए थे उसका 12किस्त माता बहनों के खाते आ चुका है ।किसानों को 3100 रुपए प्रति क्वि धान की राशि देने का वादा था , धान की बचत राशि पंद्रह तारीख को किसानों के खाते में आएगी ।भाजपा जो भी कहती है वह करती है । पिछले 5वर्षों में पिछली सरकार क्या कार्य की हम मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है ।चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गौरी शंकर अग्रवाल भू पु विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग मौका परस्त लोगों से सावधान रहे जिन्हें भाजपा पहचान दिया आज भी पार्टी के विरुद्ध जाकर चुना लड़ रहा है ऐसे को जीतते भी है तो नगर के विकास की गारंटी लेने वाला कोई नहीं है ।इसके अतिरिक्त चुनावी सभा को क्षेत्र के सांसद कमलेश जांगड़े,विधायक अनुज शर्मा,जिला महामंत्री रेवाराम साहू,पूर्व विधायक सनम जांगड़े,चुनाव संचालक टेशू लाल धुरंधर ने भी संबोधित किया। आपको बता दे कि कसडोल भाजपा मंडल द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर साहू धर्मशाला से विशाल रैली निकल कर नगर भ्रमण करते हुए बजरंग चौक पहुंचे।
“अध्यक्ष प्रत्याशी नागेश्वर ने किया अपील”
भाजपा के अधिकृत भाजपा प्रत्याशी नागेश्वर साहू ने रैली के अलावा बजरंग चौक में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार गारंटी की सरकार है।
जहाँ आज नारी शक्ति को मजबूत करके महता0री वंदन योजना के तहत 1 हजार प्रति माह राशि दिया जा रहा है, इसलिए कसडोल की जनता धन और बाहुबल पर विश्वास न करते हुए भाजपा की सरकार के कार्यों की गारंटी लेकर भाजपा के समर्थन में अध्यक्ष और पूरे 15 वार्डो के पार्षदों के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया।