पूर्व बीजेपी मुलमुला मंडल अध्यक्ष उदयालिक साहू नहीं बचा पाए जमानत, पंच चुनाव में हारे, धर्मपत्नी को भी नहीं जीता पाए सरपंच चुनाव 

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH | त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार कई वरिष्ठ नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा। इसमें कईयों को तो बुरी तरह से हार मिली। यहां तक केंद्र से लेकर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भाजपा (BJP)  नेताओं तक को जीत के लिए तरसना पड़ गया। यहां तक जमानत तक जब्त हो गई। जनपद पंचायत पामगढ़ में हुए पंचायत चुनाव में भी यह स्थिति देखने को मिली। ग्राम पंचायत लगरा – भलवाही में पूर्व मुलमुला बीजेपी अध्यक्ष उदयालिक साहू (Udayalik Sahu) को न केवल पंच चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा बल्कि वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। पंच चुनाव में उन्हें मात्र 28 वोट मिल जबकि 66 वोट पाकर राजकुमार पंच निर्वाचित हुए। इसी तरह उनकी धर्मपत्नी कौशिल्या उदयालिक साहू सरपंच पर चुनाव मैदान में थी। जिसमें उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। सरपंच चुनाव में सोनसीर फागूराम 685 वोट पाकर सरपंच निर्वाचित हुई। निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित्रा देवीप्रसाद 657 वोट मिले। जबकि कौशिल्या उदयालिक साहू को 352 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही। इस तरह बीजेपी नेता को पंच और सरपंच दोनों चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इन्हें भी पढ़े