ग्राम पंचायत कोहका के उपसरपंच बने भाजपा जिला महामंत्री यशवंत साहू

पंकज कुर्रे

पामगढ़। ग्राम पंचायत कोहका के पंचायत भवन में आज शनिवार को उप सरपंच के लिए चुनाव किया गया। जिसमें वार्ड क्र.14 से पंच यशवंत साहू को पंचायत के सभी पंचगणो के सर्व सहमति से यशवंत साहू को निर्विरोध उप-सरपंच चुना गया।

जिसमें सर्वप्रथम भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को शैलचित्र पर माला अर्पण कर श्रीफल तोड़ कर अपने जीत का आशीर्वाद लिया गया जिसमें ग्राम पंचायत कोहका से सरपंच संध्या हेमंत खटकर वार्ड क्र. 01 से दिव्या बघेल , वार्ड क्र. 02 से पुनिता कुर्रे , वार्ड क्र. 03 से बिसाहिन भैना , वार्ड क्र. 04 से रंजना रजनीकांत रत्नाकर , वार्ड क्र. 05 से लक्ष्मीन रात्रे , वार्ड क्र. 06 से हरिचंद खटकर , वार्ड क्र. 07 फिरतीन जांगड़े , वार्ड क्र. 08 से सुशीला रात्रे , वार्ड क्र. 09 से मेंघनाथ खटकर , वार्ड क्र. 10 से शंकर लाल जांगड़े , वार्ड क्र.11 से पूर्णिमा कुर्रे , वार्ड क्र. 12 से उमेंद राम कुर्रे , वार्ड क्र. 13 से भोलाराम कुर्रे , उपस्थित सभी ग्राम वासीयों के द्वारा नवनिर्वाचित उप सरपंच को गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।जिसमें भारी संख्या में उपस्थित गाँव से सेतराम रात्रे सोनित बघेल उमेंद राम रात्रे श्यामसुंदर कुर्रे सुरेश कुर्रे संतोष कुर्रे ग्रामीण नागरिक एंव ग्राम पंचायत कोहका के सचिव अखिलेश खुटें ,रोजगार सहायक श्री संजय कुर्रे , सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत रत्नाकर रामसिंह रात्रे  उपस्थित रहें।

इन्हें भी पढ़े