ग्राम पंचायत मुड़पार संडी बांग्ला में नवनिर्वाचित सरपंच,एवं पंच को ग्राम पंचायत सचिव ने दिलाई गोपनीयता की सपथ

(नीलकमल आजाद)

 पलारी। नव निर्वाचित सरपंच एवं , पंच का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेंद्र मोनू साहू जनपद सदस्य बिरेंद महेश्वरी पुनीत वर्मा मिथलेश वर्मा कौशल साहू नीलकमल आजाद महेंद्र चेरियण हिमांशु वर्मा कुमुद वर्मा एवं ग्राम पंचायत मुडपार संडी बंगला का गणमान्य नागरिकों के गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम पंचायत प्रांगण में भारत माता सविधान निर्माता डाक्टर भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र में पुष्पमाला के साथ पूजा अर्चना कर प्रारंभ की तत पश्चात ग्राम पंचायत सचिव,विजय चेलक, ने नव निर्वाचित सरपंच व पंच को गोपनीयता की सपथ दिलाई इस कार्यक्रम में उपस्थित नव निर्वाचित सरपंच  टामिन मुरली साहू ,व पंच मंजू गायकवाड राजेंद्र मनहरे ललिता विनोद साहू दयाराम साहू वसुंधरा श्यामू साहू शशीहिमांशु वर्मा सावित्री राजु साहू रेखा संदीप टंडन कमलेश वर्मा भागबली सेन मनोज साहू जानकी कन्हैया साहू शास्त्री खूबचंद यादव मुकेश्वरी नोहर वर्मा अरूण नवरंगे धनेश्वरी कोशले सुरेश कुमार खरसाने एवं समस्त गणमान्य नागरिको के गरिमामयी उपस्तिथि में सपथ समारोह कार्यक्रम सपन्न हुए। ग्राम पंचायत मुडपार संडी बंगला नवनिर्वाचित सरपंच  टिकेश्वरी मुरली साहू ने गोपनीयता की सपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा हम समस्त पंचायत सदस्य मिलाकर ग्राम विकास करेंगे,आमजनों को भारत सरकार,व राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं को जन जन

तक पहुंचा कर लाभ दिलाने व ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।ग्राम में स्वच्छता बनाए रखेंगे के साथ संबोधित किया और सभी पंच गण से एक साथ मिलकर विकास करने की बात कही। इस मौके पर भारी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे.

इन्हें भी पढ़े