बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंडोरा के 22 वर्षीय युवा केशव साहू (पप्पू) बने निर्विरोध उपसरपंच
(करन साहू)
BHILAIGARH । निर्विरोध चुनाव जीते केशव साहू ग्राम पंचायत भंडोरा के नए उप सरपंच होंगे। छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले केशव साहू ( Keshav Sahu) को आपसी सहमति से पंचगढ़ ने ग्राम पंचायत का उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित किया है। इसमें उपसरपंच (Deputy Sarpanch) छात्र नेता का संघर्षशील और जुझारू व्यक्तित्व मददगार रहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता में होगा। साथ ही मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से प्रयास करेंगे।
ग्राम पंचायत के रूके हुए कार्य को आगे बढ़ाएंगे,,बता दे कि केशव साहू सामाजिक कार्य (social work) में निरंतर लगे रहते है,वे जनसेवा का भाव रखते है और हर परिस्थिति का सामना हंसकर करते है,केशव साहू ने कहा कि मैं अपने गांव के विकास के लिये राजनीति में आया हु और इसके लिए मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दूंगा उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने समस्त ग्रामवासियों ( villagers ) मार्गदर्शक गुरुजनों माता पिता और अपने मित्रता को दिया। उपस्थित समस्त पंचगढ़ एवं ग्रामवासी ने उपसरपंच केशव साहू को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए।

