सुभाष घृतलहरे बना उप सरपंच

(नीलकमल आजाद)

पलारी। सुभाष घृतलहरे (Subhash Ghritalhare) गांव के होनहार और पढ़े लिखे युवाओ में सबसे गिनती आता है और वे पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं । उनके ऊपर सभी पंचों ने विश्वास जताया है और उनके नेतृत्व में गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत सुन्द्रावन उप सरपंच चुनाव मे चुनाव अधिकारी के समक्ष सिंगल नाम पुरे पंचायत के तरफ से सुभाष घृतलहरे का सिंगल नाम आने पर पिठासिन द्वारा सुभाष घृतलहरे को निर्विरोध सरपंच घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया गया. उप सरपंच चुने जाने पर उन्होंने अपने सभी साथी पंचों एवं गांव के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें भी पढ़े