जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने किया प्रेसवार्ता: जिले में 21 शराब दुकानें खोलने को लेकर भाजपा सरकार पर हमला, कल देंगे धरना 

BALODA BAZAR। छग सरकार ने प्रदेश में 67 नई शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया है जिनमें सबसे ज्यादा 21 शराब दुकान अकेले बलौदाबाजार जिले में खुलने वाले है जिसे लेकर जिले वासियों में विरोध के स्वर उठने लगे है। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे (President Shailendra Banjare) ने प्रेसवार्ता कर जिले में 21 नई शराब दुकान खोलने का विरोध किया।

मीडिया से मुखातिफ होते हुए शैलेन्द्र बंजारे (Shailendra Banjare) ने बताया कि बलौदाबाजार जिला बाबा गुरु घासीदास, संत कबीर दास व शाहिद वीर नारायणा सिंह के सिद्धांतों पर चलने वाली पवित्र भूमि है यहां और नई शराब दुकान खोलकर भाजपा जिले के माहौल को दूषित करना चाहती है। जिले के युवा पीढ़ी को बर्बाद कर महिलाओं और बच्चों के भविष्य को खतरे में डालना चाह रही है। इसके विरोध में रविवार को गार्डन चौक में हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो आगे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।