15 दिवसीय ससहा मेला का हुआ समापन ,सुरक्षा को लेकर पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था , पुलिस ने मेले में जप्त किए हजारों कड़े

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH । 15 दिवसीय ससहा मेले का समापन शनिवार को हुआ । मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रही । मेला क्षेत्र से लगे तीन जिलों क्रमशः जांजगीर चांपा,बिलासपुर , बलौदाबाजार (BALODA BAZAR) जिले के लोग हजारों की संख्या में मेले का आनंद लेने हर वर्ष भारी संख्या में पहुंचते हैं। मेला में पुलिस के जवानो सहित अर्द्धसैनिक बल होम गार्ड के जवान तैनात थे । मेला के नियंत्रण के लिए मेला क्षेत्र में लीलागर नदी के तट पर एक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें पुलिस के आला अधिकारी डीएसपी थाना प्रभारी (DSP station incharge) सहित अन्य पुलिस अधिकारी संपूर्ण मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे ।

थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि ससहा मेला की सुरक्षा (Security at Sasaha Mela) के मद्देनजर लगभग दो दर्जन से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किया गया था । आपराधिक घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे जिसे कंट्रोल रूम में बैठे पूरे मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि 25 सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पूरे मेला परिसर सहित लगभग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। मेला स्थल की ओर आने वाले सभी रास्तों के चौक चौराहों पर कैमरे से निगरानी की किया जा रहा था । रात्रि कालीन गस्त में एसडीओपी विजय पैकरा स्वयं सुरक्षा का जायज लेने के लिए पेट्रोलिंग करते रहे।

पुलिस विभाग द्वारा मेला परिसर सहित मंदिरों में महिला-पुरुष के जवान तैनात रहते हैं, जो हर प्रकार के अपराधी और अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए तैयार हैं। इसी तरह मुख्य मार्ग पर यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। जहां मेला स्थल पर आने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थी अपने वाहनों को रख सकते है। यातायात जाम होने की स्थिति से निपटने के लिए भी विभाग द्वारा व्यवस्था किया गया है।

पुलिस ने मेले में नाबालिगों से जब्त किए 1500 कड़े

मेले में पुलिस ने सुरक्षा को लेकर विशेष सख्ती बरती। उन्होंने ने हर आने-जाने वाले पर नजर रखा। मेले में उन्हें जो भी नाबालिग हाथ में लोहे का कड़ा पहना दिखा, उसे पहले मेले में घुसने से रोका। उनके हाथों से कड़े निकाल जब्ती बनाई फिर उन्हें मेले में जाने दिया। मेला प्रारंभ से आज तक मेले में पुलिस ने लगभग 1500 से ज्यादा कड़े जप्त किया है।

इन्हें भी पढ़े