गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य: विहीप जिला अध्यक्ष ने कराया अपराध पंजीबद्ध, सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

(मानस साहू)
BALODA BAZAR । जिला मुख्यालय में एक बहुत ही जघन्य अपराध और घिनौनी घटना का वीडियो सामने आने के बाद संज्ञान लेते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने थाना प्रभारी से संपर्क किया उक्त वीडियो के आधार पर जिला मुख्यालय के आरोपी बुधु यादव पिता शिव यादव निवासी षष्ठी मंदिर वार्ड क्र20 के विरूद्ध पशुक्रूरता धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं शांति भंग करने जैसी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पूरी घटना की जानकारी देते हुए विहीप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari District President) ने बताया कि कल दिनांक28 मार्च शुक्रवार संध्या मुझे काल आया जिसमे बताया गया कि एक व्यक्ति के द्वारा गाय के साथ अप्राकृतिक यौन कृत्य किया गया है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है और उसका वीडियो भी बना है मैंने उक्त वीडियो अपने मोबाइल पर मंगवाया जिसमें गलत हरकत करने वाले की पहचान बुधु यादव पिता शिव यादव उम्र 55 वर्ष निवासी षष्ठी मंदिर के पीछे वार्ड 20 के रूप में हुई मैंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी अजय झा को दी और यह भी कहा की इस मामले में त्वरित कार्यवाही नही होने पर माहौल बिगड़ सकता है जिसपर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने पशुक्रूरता धार्मिक भावनाओं को आहत करने साथ ही अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौमाता पर प्रहार भी किया गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल गौमाता का उपचार मोहल्लेवासियों एवं गौपालक जागेश्वर पटेल द्वारा किया जा रहा है।
इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है गौवंश हम सनातनियों के लिये सदैव पूज्यनीय है उसे भगवान का दर्जा प्राप्त है ऐसी हरकतों से मानवता ही शर्मशार नही हुई बल्कि हमारी धार्मिक आस्था पर भी ये कुठाराघात है ऐसे व्यक्ति को समाज मे रहने का कोई अधिकार नही आज जहाँ गौवंश पशु जंतु सुरक्षित नही है वहाँ छोटी छोटी बच्चियों मातृशक्तियों के साथ ऐसे दरिंदे ना जाने अकेला पाकर क्या कर बैठें।ऐसे नीच लोगों का सामाजिक बहिष्कार ही नही वरन सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिये जिससे कि ऐसी ओछी गंदी मानसिकता के लोग कुकृत्य करने के पूर्व सौ बार सोचें मैं सभी नागरिकों से आग्रह करूँगा की जो सक्षम हैं अपने घरों के अंदर बाहर सीसीटीवी अवश्य लगाएं और ऐसी किसी भी असमाजिक गलत नीच कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्रशासन को सूचित करें कार्यवाही में प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा आने वाला समय अत्यंत कष्टदायी होगा। कार्यवाही की मांग करने वालों में प्रार्थी अभिषेक तिवारी जिला अध्यक्ष (Abhishek Tiwari District President) विहीप के साथ बजरंगदल नगर संयोजक रवि यादव गौसेवक जागेश्वर पटेल मन्नूलाल यादव शामिल थे।