लोकसभा चुनाव में बसों का हुआ अधिग्रहण, बस इन्तेजार कर रहें यात्री, नियमविरुद्ध क्षमता से ज्यादा बसों में ढोये जा रहें यात्री

(मानस साहू)
बलौदाबाजार। जिले में 7 मईको लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का मतदान है, जिसके लिए यात्री बसों (Passenger buses) का अधिकग्रहण प्रशासन (takeover administration)के द्वारा किया जा रहा है वही शादियों का सीजन होने की वजह से भी जिले की कई बस पहले ही बुकिंग है।
ऐसे में यात्रियों को बसों के लिए धूप में घंटो इंतजार करना पड़ रहा। अगर बस मिल भी जाती है तो काफी भीड़ के बीच सफर करना पड़ रहा है।
वही बस चालक भी क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर बसों का परिचालन कर रहें है।
जिले में चुनाव के लिए 250 बस की आवश्यकता है, लेकिन जिले में केवल 120 प्राइवेट बसें है। ऐसे में प्रशासन ने कुछ स्कूल बसों को भी अधिकग्रहण किया है साथ ही रायपुर से भी बसों की आपूर्ति की जा रही है।
इनका कहना है।
चुनाव में 250 बसों की आवश्यकता होता है, लेकिन जिले में इतने बस नही है, जिसके कारण कुछ स्कूलों बसों के अलावा निजी बसों को अधिग्रहण किया जायेगा। जिले में इतने बस नही है, इसलिए रायपुर से मंगाया गया है।
सीएल देवांगन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बलौदाबाजार