पिता की लत बेटे पर भारी – पीएम आवास छोड़ शराब को चुना, पिता ने टांगी से दिया सबक!

(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव । प्रधानमंत्री आवास योजना का सपना छोड़ शराब में डूबे बेटे को समझाना एक पिता को इतना भारी पड़ा कि आखिरकार उन्होंने खुद ही बेटे को सबक सिखाने की ठान ली।
पत्थलगांव के पंगसुआ ग्राम सुगवासु पारा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 70 वर्षीय पिता ब्रिज राम बेहरा ने अपने बेटे आजाद राम बेहरा पर लोहे की टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। वजह? शराब!
“अविवेक का अड्डा बनी शराब”
ब्रिज राम बेहरा ने अपने बेटे को कई बार समझाया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत घर बनाने में मदद करे, लेकिन बेटे को नशे की लत लग गई। घर बनाने की जिम्मेदारी छोड़ वह दोस्तों के साथ शराब पीने में व्यस्त हो गया।
सब्र का बांध टूटा, उठी टांगी!
बेटे की हरकतों से परेशान पिता ने आखिरकार गुस्से में आकर टांगी उठा ली और बेटे के सिर पर जोरदार वार कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वार इतना भयानक था कि टांगी का आधा हिस्सा सिर में धंस गया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घायल बेटे का इलाज पत्थलगांव सिविल अस्पताल में चल रहा है। अब सवाल ये उठता है कि क्या शराब ही इस परिवार को उजाड़ने की असली वजह थी या फिर पीढ़ियों की टकराहट?