‘कोसला’ में तीन दिवसीय “माता कौशल्या महोत्सव” का किया जा रहा आयोजन, नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के सुविख्यात मानस कलाकारों व पूज्य संतों का होगा समागम।

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH । माता कौशल्या जन्मभूमि कोसला धाम में तीन दिवसीय “माता कौशल्या महोत्सव” (Mata Kaushalya Mahotsav”) का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में रामचरितमानस की कथामृत धारा दिनांक 02.04.2025 बुधवार से दिनांक 04.04.2025 दिन शुक्रवार तक प्रवाहित होगी।इस पावन आयोजन में क्षेत्र के सुविख्यात मानस कलाकारों की अनुकरणीय प्रस्तुति होगी साथ ही पूज्य साधूं-संतों, क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया गया है।
यह आयोजन गांव के प्रमुख गणमान्य नागरिक द्वारा कराई जा रही है, तीन दिवसीय “माता कौशल्या महोत्सव”(Mata Kaushalya Mahotsav”) आयोजन स्थल माता कौशल्या देवी मंदिर परिसर को रखा गया है, जहां नवरात्रि के अवसर पर मां महामाया देवी मंदिर में “नवरात्र उत्सव” भी मनाया जा रहा है।