नपा उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने मणिकंचन केंद्र का किया आकश्मिक निरीक्षण, सफाई मित्रों की समस्याओं पर कार्रवाई का दिलाया भरोसा

(रौनक साहू)

KASDOL NEWS। मंगलवार को नगर पंचायत कसडोल के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ सुदीप नवदीप मानिकपुरी सहित पार्षद भानु प्रताप साहू, पुणेश्वर नाथ मिश्र, सुदंर साहू, नीरज साहू सहित संतोष भारती ने नगर के मणिकंचन केंद्र का आकश्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सफाई मित्रों सहित सुपरवाइजर से मुलाकात किया गया।

सफाई मित्रों से चर्चा करते जनप्रतिनिधि
सफाई मित्रों से चर्चा करते जनप्रतिनिधि

इस दौरान सफाई मित्रों ने मणिकंचन केंद्र में भीषण गर्मी के मद्देनजर कूलर, पंखा सहित सफाई मित्रों के लिए साड़ी, एप्रॉन, रबर दस्ताना, कपड़ा दस्ताना, रेनकोट, जूता मोजा सहित अन्य जरूरी सामानों की कमियों को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। जिसपर उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने जल्द ही उक्त समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा मणिकंचन केंद्र में मौजूद वर्मी कंपोस्ट सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।

जिसपर सभी सफाई मित्रो ने सुबह से 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक का रूपरेखा बताया। जिसपर जनप्रतिनिधियों ने सफाई मित्रो से कहा कि नगर के सभी वार्डों में कचरा का क्लेक्शन सुबह समय पर हो, साथ ही इसका भुगतान भी सभी आमजनों से करें, इसके अलावा नगर के मुख्य चौक चौराओ पर गंदगी फैलाने पर लोगों को समझाइश देने की भी बात कहा गया। जिसपर सभी सफाई मित्रों ने एक स्वर पर गंदगी के खिलाफ लोगों को समझाइश देने की बात कहा।

इन्हें भी पढ़े