जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घंटो में सुलझाया, युवक का गला दबाकर उतारा था मौत के घाट, गर्लफ्रैंड बनी थी हत्या का कारण

(बबलू तिवारी)

PATHALGAON । बीते 04 अप्रैल को पत्थलगांव (PATHALGAO) से भाथूडांड जाने वाली कच्ची रास्ता किनारे खेत में मृतक सुधन दास का शव मिला था, सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 32/2025 धारा 194 बीएनएसएस की मृतक सुधन दास पिता रामसाय दास उम्र 20 वर्ष निवासी रनपुर नवापारा  (NAWAPARA) थाना कापू के शव का मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कर मृतक सुधन दास के शव का पी.एम. सीएचसी पत्थलगांव में कराया गया है, डाक्टर द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में सुधन दास की मृत्यु गला दबाने श्वांस रुकने व हत्या करने से होना लेख किये हैं, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान सायबर सेल जशपुर की मदद से संदेही आरोपी जयशंभु दास महंत उम्र 20 वर्ष निवासी वेन्दोपान रतनपुर थाना कापू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो शुरुवाती पूछताछ में बताया कि दिनांक 03.04.2025 की रात मृतक अपनी गर्लफ्रेंड तथा इसको मोटर सायकल में बैठाकर मैरिज गार्डन के पीछे खेत में ले गया था मृतक और उसकी गर्लफ्रेंड बैठकर बातचीत कर रहे थे तब यह वहां से दूर जाकर खड़ा था करीबन एक घंटे बाद जाकर देखा तो मृतक पेड़ में फांसी पर लटक रहा था तथा उसकी गर्लफ्रेंड वहीं पर बैठकर रो रही थी मृतक को फांसी से उतार कर जमीन में रखा है बताया।

किन्तु पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से जयशंभु दास महंत से पूछताछ करने पर गवाहों के समक्ष बताया कि दिनांक 02.04.2025 को डी.जे. लेकर यह आमाकानी तिलडेगा (tiladega) में बजाने के लिये आया था इसके परिचित का रनपुर का सुधन दास भी शादी में आया था दिनांक 03.04.2025 के शाम को सुधन दास को मेरी गर्लफ्रेंड से मिलने पत्थलगांव जाना है बोला तो सुधन दास तैयार हो गया और सुधन दास के मोटर साकयकल में बैठकर पत्थलगांव आये और मोबाईल से फोन कर उसकी गर्लफ्रेण्ड को जशपुर रोड़ तालाब के पास बुलाया जब आ गई तो तीनों मोटर सायकल में मैरिज गार्डन के पीछे खेत में गये मोटर सायकल के पास सुधन दास खड़ा था और यह अपनी गर्लफ्रैण्ड के साथ खेत में बैठकर बात-चीत कर रहा था कुछ देर बाद सुधन दास इनके पास आया और इसकी गर्लफ्रेंड को पकड़कर जबरजस्ती करने लगा तब इसके मना करने पर सुधन दास और इसके बीच हाथापाई होने लगा हाथापाई करते दूसरे खेत में सागौन पेड़ के पास सुधन दास के गला को अपने हांथ से दबा दिया तो सुधन दास वहीं पर गिर गया हिला डुला कर देखा तो सुधन दास मर गया था। उसके बाद यह घबरा गया और सुधन दास के मोटर सायकल में अपनी गर्लफ्रेण्ड को छोड़ा और मोटर सायकल को इंजको जंगल में छुपा कर रखा है और आमाकानी शादी घर में सो गया बताया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन से उक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 06.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेष जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, स.उ.नि. हरिराम टंडन, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 383 आषिषन प्रभात टोप्पो, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. कमलेष्वर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि – मृतक सुधन दास की हत्या करने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने अत्यंत प्रोफेषनल तरीके से जाॅंच विवेचना कर आरोपी जयषंभु दास को गिरफ्तार किया है, पुलिस टीम के अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने पर उन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है.।

इन्हें भी पढ़े