नगर में विधि विधान से श्रद्धालुओं ने जवारा किया विसर्जन, बजरंग चौक पर नपा ने किया पानी, जूस और टेंट की व्यवस्था, एक साथ हुआ विसर्जन

(रौनक साहू)

कसडोल। चैत्र नवरात्र पर्व में देवी मंदिरों में ज्योति कलश व जंवारा विसर्जन पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि 30 मार्च से 06 अप्रैल तक नवरात्रि का महापर्व रहा, जिसके दौरान माँ दुर्गा के नौ रूपो की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से माता के भक्तों द्वारा किया गया।

नगर व क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओ के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए थे। अष्टमी हवन पश्चात रविवार को नवमी में ही ज्योति कलश और जवारा विसर्जन विधिवत किया गया। कसडोल नगर में प्रमुख रूप से माँ महामाया मंदिर, माँ बगदेवी मंदिर, माँ चण्डी मंदिर व माँ शीतला मंदिरों के जंवारा का विसर्जन नगर के प्रमुख तालाब में किया गया।

जहाँ सर्वप्रथम सेवा मंडली द्वारा बाजे गाजे के साथ सभी देवालयों के जोत जंवारा को सजाया जाता है तत्पश्चात नगर के प्रमुख बैगा द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद देवी मंदिरों से जंवारा विसर्जन के लिए ले जाया जाता है जहाँ सभी देवालयों से जंवारा निकलकर नगर के हृदय स्थल मुख्य चौक बजरंग चौक में एकत्रित होते है फिर एक साथ तालाब में विसर्जन के लिए ले जाया जाता है। गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा चौक में जगह जगह पर ठंडे पानी, रसना, जुश सहित टेंट की भी व्यवस्था की गई थी साथ नगर पंचायत द्वारा पानी टैंकरों की भी व्यवस्था रही। जो भीषण गर्मी के मद्देनजर पूरे सड़क पर पानी डाला गया जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

इधर नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने कहा कि सभी के सहयोग से नगर में जवारा का विसर्जन किया गया साथ ही एकजुटता का परिचय देते हुये श्रद्धालुओं द्वारा गाजा बाजा के साथ बजरंग चौक पर एकत्रित होकर माता देवी की पूजा अर्चना किया गया जिसके बाद कलश लिए देवियों को रवाना किया गया।

इधर नपा उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी और पार्षद पुनेश्वरनाथ मिश्र ने कहा कि नपा के द्वारा हृदय स्थल बजरंग चौक में गर्मियों के मद्देनजर ठंडा पानी, टेंट और सड़क में पानी का छिड़काव किया जा रहा था साथ ही चैत्र नवरात्र से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो गया है, सभी मौजूद मंडलियों की देवियों का पूजा करने के बाद एकजुट होकर एक साथ जवारा का विसर्जन किया गया।

इस दौरान नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, पार्षद भानु प्रताप साहू, पुनेश्वरनाथ मिश्र, सुंदर साहू, नीरज साहू, अजय साहू, रामा धीवर, संतोष भारती, संजय साहू, पार्षद प्रतिनिधि दीपक पटेल, रमेश साहू, जानू यादव, राज सोनी, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन साहू, नीरेंद्र क्षत्रिय, प्रशांत जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहें।