नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में जाकर मत्था टेका , क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH । भारतीय जनता पार्टी मंडल कोड़ाभाट के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह (Mandal President Shivendra Pratap Singh) ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मेहंदी , छत्तीसगढ़ की काशी लक्ष्मणेश्वर मंदिर खरौद, मारुतिधाम देवरघटा (Marutidham Devarghata) में दर्शन किया, खरौद में नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों के द्वारा सभा भवन में आत्मीय स्वागत किया गया। मेहंदी और देवरघटा में पार्टी के कार्यकर्ता ने स्वागत किया विशेष रूप से बड़े महराजश्री 1008 गोपाल दास जी देवरघटा धाम वाले लखन महराज जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
इस यात्रा के दौरान स्वागत के अवसर में मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जो मुझे उत्तरदायित्व, जवाबदारी दी है उसके लिए मैं पार्टी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने आप को सौभाग्य शाली मानता हूं।
इस दौरान शरद चंद्र शर्मा महामंत्री पामगढ़ मंडल (Sharad Chandra Sharma, General Secretary, Pamgarh Division) , गोविंद यादव अध्यक्ष नगर पंचायत खरौद ,बसंत यादव, उत्तम सोनी, चन्द्रवती सोनी महिला मोर्चा अध्यक्ष पामगढ़,मुरारी यादव,राजेश यादव,शुभम यादव युवा मोर्चा, राहुल यादव सौरभ यादव सोनू, सोनी नेहरू रही पार्षद, हुलास साहू पार्षद ,हे कृष्णा साहू पार्षद परमानंद रही पार्षद ,रीका रूपेश यादव पार्षद, गेंदबाई दिनेश आदित्य पार्षद ,अमेरिका गोविंद घृतलहरे पार्षद, शोभित यादव पार्षद, प्रतिनिधि ,जितेन्द्र देवांगन पार्षद प्रतिनिधि ,रामसाय यादव पार्षद, सत्यम सिदार पार्षद , जवाहर आदित्य, शत्रुघन यादव, लव सोनी,रुपेश सोनी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही