सीएम कैंप कार्यालय बना जिलेवासियों के लिए संजीवनी बूटी

(बबलू तिवारी)

हाथीपांव से पीड़ित राजेन्द्र सारथी को मिली त्वरित सहायता

JASPUR। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का सीएम कैंप (CM Camp of Chief Minister  Vishnu Dev Sai) कार्यालय बगिया मानवीय संवेदनाओं का केंद्र बन गया हैं और जिलावासियों के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रहा है। आज सीएम कैंप कार्यालय में मदद की गुहार लेकर पहुंचे 8 वर्षों से हाथीपांव की बीमारी से जूझ रहे पत्थलगांव विकास खंड के पुरानी बस्ती निवासी  राजेन्द्र सारथी (Rajendra Sarathi, resident of Old Colony) को त्वरित सहायता प्रदान की गई। पीड़ित राजेन्द्र ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से जशपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया।

राजेन्द्र सारथी की कहानी बेहद मार्मिक है। बीमारी की वजह से उनका पैर पहले ही ऑपरेशन के बावजूद ठीक नहीं हो पाया था। लंबे समय से आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझते हुए उनका पारिवारिक जीवन भी बिखर गया। पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकी है, और अब उनकी वृद्ध माँ उनकी व उनकी 5 साल की बेटी की देखभाल करती हैं।जिला चिकित्सालय से अब राजेन्द्र को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जाएगा, ताकि विशेषज्ञों की देखरेख में उनका समुचित इलाज हो सके।

राजेन्द्र सारथी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Rajendra Sarathi met Chief Minister Vishnudev Sai) और सीएम कैंप कार्यालय का हृदय से आभार जताया है। उन्होंने कहा कि “जब सब दरवाज़े बंद हो गए थे, तब सीएम कैंप कार्यालय ने उम्मीद की एक नई किरण दी।”

इन्हें भी पढ़े