जय भीम के नारों से गूंजा पामगढ़, जुलूस में उमड़ा जनसैलाब, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वीं जयंती पामगढ़ में धूमधाम से मनाई गई

(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे)

PAMGARH। संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर  (Constitution maker Dr Babasaheb Ambedkar) की 134 वीं जयंती पामगढ़ (PAMGARH) में धूमधाम से मनाई गई। पामगढ़ में रैली निकाली गई। जय भीम के नारों के साथ भीम गीतों पर निकाली गई रैली ने नगर का भ्रमण किया। रैली के दौरान युवाओं और आंबेडकर अनुयायियों ने जमकर थिरककर अपनी खुशियों का इजहार किया। साथ ही अंडरग्राउंड एबी के रैप सुमित रात्रे, मन म समाए सीजी गाना पुष्पेंद्र कुर्रे की शायरी  ( शायरराजा ) और राजा धूमाल डीजे नीलू जोन के धुन में सभी जमकर थिरके।

सोमवार को स्थानीय आंबेडकर चौक पामगढ़ में अंबेडकर साहब के प्रतिमा पर सुबह 8 बजे से बाबा साहब अम्बेडकर के अनुयायी एकत्र हुए। और सुबह से देर शाम रात तक डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर सामुहिक रूप से माल्यार्पण किया गया । इसके बाद शाम 4 बजे से सतनामी सूर्यवंशी समाज एवं बाबा साहब युवा संगठन पामगढ़ द्वारा सतनाम भवन से अंबेडकर चौक से रैली निकली आगे रैली चंडीपारा पहुंचने पर अंबेडकर के अनुयायी व मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर लोगों के लिए नाश्ता पानी का व्यवस्था किया गया था। आगे रैली नगर भ्रमण के बाद पुन: आंबेडकर चौक पहुंचकर समाप्त हुई।

“शोभायात्रा में विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल”

शोभायात्रा में पामगढ़ विधायक  शेषराज हरवंश पूर्व विधायक इंदु बंजारे (Pamgarh MLA Sheshraj Harvansh former MLA Indu Banjare) नगर पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष गौरी छोटू जांगड़े, सिद्धार्थ कमल खूंटे उपाध्यक्ष नगर पंचायत पामगढ़ ,जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोहित डहरिया, शकुंतला खरे ,नवल सिंह ठाकुर नीरज खूंटे, ह्रदय अनंत सागर जांगड़े सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी अधिकारी कर्मचारी युवा , युवती महिला एवं बडी संख्या में अंबेडकर साहब के अनुयायी शोभायात्रा में शामिल हुए।

“प्रशासन और पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क”

पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर लाल सिन्हा (Pamgarh Police Station Incharge Manohar Lal Sinha) पूरी तरह से अपने दल बल के साथ मुस्तैद नजर आए पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर सतर्क दिखाई दिया। तो वही पामगढ़ तहसीलदार महेंद्र लहरे भी जुलूस चल समारोह में पूरी तरह मोर्चा संभाल रहे थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन सहयोग के लिए आयोजक टीम ने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

इन्हें भी पढ़े