डॉ भीमराव ने समतामूलक समाज का दिया संदेश, अम्बेडकर जयंती पर मरीजों को बांटा फल

(हेमंत बघेल)
कसडोल। भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारत रत्न, बोधिसत्व डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर जी का जयंती के अवसर पर बुद्धीजीवी वर्गों के द्वारा कसडोल नगर की प्रतीक्षा बस स्टैंड पर स्थापित डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल जला कर कार्यक्रम की विधिवत प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक ने पंचशील के सिद्धांत और तृशरण के सिद्धांत पर चलकर बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। मंच पर उपस्थित नगर के अध्यक्ष नागेश्वर साहू, नगर उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी व पुलिस प्रशासन विभाग की ओर से पुलिस थाना कसडोल से टीआई रितेश मिश्रा साथ में एडवोकेट नकुल प्रसाद बांधे अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज कसडोल, विनोद कुमार चेलक अध्यक्ष सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल, संतोष मिरी अध्यक्ष मिनीमाता सेवा समिति कसडोल ,मनोज जटवार, मिथिलेश घृतलहरे , मंथीर घृत लहरे, जितेंद्र जांगड़े, योगेश कुमार,गोपी राम जाटव रामसागर कोसले ,संतोष भारती पार्षद ,सुनील चेलक ,रामचंद खूंटे, राजकुमार महिलागे, बलराम डहरिया ,डॉ रवि शंकर अजगले ,आदया हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुरेंद्र दिव्याकर ,गोविंद घृतलहरे ,कोमल कुर्रे ,,शिवदयाल भारद्वाज एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बाबा साहब अंबेडकर जी का भव्य जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्यातिथि श्री वासनिक ने बाबा साहब अंबेडकर जी के जीवन दर्शन एवं संघर्ष पर आधारित विचार व्यक्त किया। बौद्ध धर्म की जानकारी दिया गया। बुद्ध धर्म नहीं बल्कि बुद्धि से संबंधित है ऐसा बतलाया।बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने भारतीय संविधान के निर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है ,व मानव मानव एक समान व समता मूलक समाज ,बंधुत्व भाईचारा ,न्याय पर आधारित संविधान की रूपरेखा को बखूबी मंच पर वक्त गणों द्वारा उल्लेख किया गया।
अंत में सभी ने बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर के पूरे देश का सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिज्ञा लिया। सभी ने कहा हम सबों को कदम से कदम मिलाकर चलना है। कहकर सहयोग की अपील किया गया। मंच का संचालन विनोद कुमार चेलक ने बहुत ही सुंदर ढंग से संचालित किया। अतिथियों को आयोजक परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।अंत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल व आदया हॉस्पिटल में मरीजो को फल वितरित किया गया और इस प्रकार से कार्यक्रम संपन्न हुआ।