नवागत पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण, व्हाट्सएप से गोपनीय तरीके से नागरिक कर सकेंगे शिकायत, जल्द होगा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। जिले की नई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आज पदभार ग्रहण किया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधीनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियां एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया।

उनके द्वारा बेसिक पुलिसिंग को और अधिक मजबूत करने, अपराधों की रोकथाम एवं निराकरण करने की दिशा में त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आम लोगों को सीधे पुलिस से जोड़ने के लिएआगामी दिनों में बलौदाबाजार पुलिस व्हाट्स ऐप नंबर जारी करेगी जिसमें आम लोग सीधे पुलिस से जुड़कर गौर कानूनी गतिविधि व दुर्घटनाओं की जानकारी पुलिस को दे सकेंगे।

इन्हें भी पढ़े