आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज रात लाया जाएगा रायपुर

रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव आज रात करीब 9 बजे तक विशेष विमान से रायपुर लाया जाएगा। इससे पहले दिनेश मिरानिया के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से नई दिल्ली लाया गया है। पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों के साथ उनके परिजनों को गृह नगर तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष विमानों की व्यवस्था की है।

दिनेश मिरानिया के शव के साथ दिवंगत की पत्नी नेहा मिरानिया, बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता, भाई नरेश अग्रवाल और भतीजा केशव अग्रवाल उसी विमान से रायपुर आएंगे। इस बीच राज्य के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने दिनेश मिरानिया के समता कालोनी स्थित निवास पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचकर शोक में डूबे परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

सीएम साय ने दिया पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं का देश बदला लेगा। साथ ही आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंबई दौरे पर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि इस तरह की घटनाओं पर देश ने करारा जवाब दिया है।

राजधानी में कैंडल मार्च
कोराबारी दिनेश मिरानिया की आतंकी हमले में हत्या के बाद परिवार और स्थानीय लोगों सहत प्रदेश के लोगों में भी रोष है। लेकिन बावजूद इसके समाज के लोग शांति और एकता का संदेश लेकर आज कैंडल मार्च निकाला जाएगा। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी और सचिव अनिल दुग्गड ने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना और शांति एवं सौहार्द का संदेश फैलाना है मौन कैंडल मार्च शाम 5.30 बजे अरिहंत कंपलेक्स संजय गांधी चौक से शुरू होकर लायंस क्लब, गुरु नानक चौक तक जाएगी।

इन्हें भी पढ़े