पहलगाम हमले के विरोध में भाजपाइयों ने निकाला गया कैंडल मार्च, दिया श्रद्धांजलि, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगें नारे

(रौनक साहू)

KASDOL । जम्मू कश्मीर के पहलगाम (PAHALGRAM) के बैसरन वैली में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में भाजपा मंडल, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा एवं नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। साथ ही इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और मारे गए निर्दोश सैलानियों को श्रद्धांजलि दिया।

आपको बता दे कि निहत्थे सैलानियों पर हुए निर्ममतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में देशभर सहित नगर में गहरा रोष व्याप्त है। शुक्रवार को भाजपाइयों ने युकों बैंक से लेकर कन्हैया लाल शर्मा चौक  (Kanhaiya Lal Sharma Chowk) तक कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा कर आक्रोश व्यक्त किया। भाजपा (BJP) मंडल कसडोल के अध्यक्ष डॉ सुदीप मानिकपुरी,(President Dr. Sudeep Manikpuri) नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू,(President: Nageshwar Sahu) महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शिला वर्मा, अध्यक्ष अनुराधा साहू, निर्मला साहू सहित पार्षद भानु प्रताप साहू, (Councilor Bhanu Pratap Sahu,) पुनेश्वरनाथ मिश्रा, अजय साहू, नीरज साहू, रामा धीवर, भगवती साहू सहित शनि यादव, भीखम जायसवाल, गौरीशंकर सेन ने कहा कि आतंक किसी भी सूरत पर सहन करने के काबिल नहीं है। यह कायराना हमला आतंकवादियों की कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।

जिस तरह 27 बेगुनाहों को धर्म पूंछकर मौत के घाट उतारा गया यह निंदनीय है, देश मे हिंदुओ के साथ लगातार इस तरह का घटना हो रहा है, जिसपर तमाम हिन्दू धर्म आक्रोशित है, इस मामले में आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। केंद्र की मोदी सरकार लगातार पाकिस्तान (PAKISTAN) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, अभी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई मामलों पर निर्णय लिया गया है, आगे भी केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई देशवासियों को देखने को मिलेगा। इस दौरान तमाम भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें।