गौरवशाली उपलब्धियों पर जूली जैन हुई सम्मानित ,शिक्षा के क्षेत्र मे किया जिले का नाम रौशन

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training),दिल्ली तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा विज्ञान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रतिभा को मंच प्रदान करने व उच्च वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षको के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार तथा विज्ञान शिक्षको के लिए विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग, राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक किया गया.

एनसीईआरटी द्वारा ( NCERT) आयोजित मुख्य कथानक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी अंतर्गत विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विकासखंड,जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जांजगीर जिले का बिलासपुर जोन में प्रतिनिधित्व करते हुए शा हाई स्कूल व्यासनगर ,विकासखंड पामगढ़ की व्याख्याता व नवाचारी शिक्षिका जूली जैन राज्य स्तर के लिए चयनित हुई.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद  (National Council of Educational Research and Training),दिल्ली तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद,रायपुर द्वारा प्रायोजित इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के चयन के लिए उच्च स्तरीय कथानक आधारित मानक रखे जाते हैं. किसी भी विज्ञान विषय के छात्र व शिक्षक के लिए एनसीईआरटी की प्रतियोगिता में भाग लेकर स्थान बनाना स्वर्णिम सपना होता है.
जांजगीर जिले से प्रथम बार किसी विज्ञान शिक्षक का राज्य के लिए चयन होना जिले के शिक्षा विभाग के लिए अत्यंत गौरव की बात रही.साथ ही शिक्षिका जूली जैन के सतत मार्गदर्शन व प्रेरणा में उनकी शाला के विद्यार्थियों लोकेश, बजरंग ,बिंदु, भावना ने राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के प्रश्न मंच में भाग लेकर विकास खंड और जिले मे प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जोन लेवल के लिए चयनित हुए.

विकासखंड,जिला, संभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर व्याख्याता और नवाचारी शिक्षिका जूली जैन को उनके स्वयं की उपलब्धियों एवं मार्गदर्शक शिक्षक के लिए जिला शिक्षा विभाग जांजगीर द्वारा आत्मानंद क्र 1 जांजगीर में दिनांक 23 अप्रैल 2025 को संपन्न सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर अश्विनी भारद्वाज के द्वारा मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य आतिथ्य अमित मैसी प्राचार्य आत्मानंद , संतोष शुक्ला की उपस्थिति में जिला नोडल के के कश्यप ,सहायक शंकर यादव सहित जिले के विज्ञान विषय के व्याख्याता गण, छात्र छात्राओं की उपस्थिति में गरिमा पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

समारोह का आयोजन व अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज (Chaired by District Education Officer Ashwini Bhardwaj) द्वारा की गयी. जूली जैन की उपलब्धि पर बी ई ओ पामगढ़ मोहनलाल कौशिक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जयराम सारथी, राकेश सोनी, ,सुचिता भोसले सहित राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष अरुण तिवारी, जिला अध्यक्ष अनुभव तिवारी, विक्रांत साहू, दिलीप यादव, शासकीय हाई स्कूल चोरभट्ठी से रज्जू कोशले, आरती दुबे, पुष्पा सिंह, श्वेता पाण्डेय ,आशा सिंह व तागा से शारदा थवाईत सहित जिले के शिक्षको ने हर्ष प्रकट करते हुए शुभकामनायें प्रेषित की है. વ संस्था के शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने अपनी शिक्षिका की उपलब्धि पर गर्व करते हुए बहुत बहुत बधाई दी है।