दो घंटे से सड़क पर तड़प रही गाय के लिए फरिश्ता बने गौसेवक, सुरक्षित कराया प्रसव

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH । जिले के पामगढ़ (pamgarh) में गौसेवकों ने सड़क पर दर्द से तड़प रही एक गाय की मदद फरिश्ता बनकर की है। गौसेवकों ने न सिर्फ गाय की डिलीवरी कराई बल्कि उसे और उसके बछड़े को जीवनदान दिया है। पामगढ़ में मानवता की एक मिसाल मंगलवार को देखने को मिली, जहां प्रसव के दौरान बछड़ा फंस जाने के कारण एक गाय सड़क पर दर्द से तड़प रही थी। जिसे वहां से गुजर रहे हैं पामगढ़ के एम्बुलेंस संचालक और कॉस्मो पैथोलैब के संचालक भोला जांगड़े ने सुरक्षित प्रसव कराया जिसकी राहगीरों और मोहल्ले वालों ने सराहना की।


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पामगढ़ नगर के जयतारा स्थित कसमों पैथोलैब का है। बताया गया कि प्रसव के दौरान मोहल्ले की एक गाय लगभग 2 घंटे से सड़क किनारे तड़प रही थी, उसका बच्चा फंस गया था। तभी वहां से सड़क से गुजर रहे हैं विनोद यादव (vinod yadaw) और उनके साथियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गाय का सुरक्षित प्रसव कराया। विनोद यादव और भोला जांगड़े (bhola jangde) ने बताया कि सड़क पर प्रसव के दौरान गाय का बच्चा फंसा हुआ था। हमने कड़ी मशक्कत के बाद गाय का प्रसव कराया। गाय और बछड़ा दोनों सुरक्षित हैं।

गौरतलब है कि पामगढ़ (It is noteworthy that Pamgarh) सहित जिले में सड़क पर घूमने वाले गौवंश अक्सर या तो सड़क हादसे का शिकार होते हैं या सड़क हादसे का कारण बनते हैं। ऐसे में गर्भवती गाय भी सड़कों पर ही अपने बछड़े को जन्म देती हैं।