सुशासन तिहार-2025 के तहत ग्राम पंचायत जोगीडीपा में आयोजित समाधान शिविर में 31 आवेदन पत्र निराकरण , शिविर में विधायक समेत स्थानीय जनप्रतिनिधिगण हुए शामिल

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत कलस्टर ग्राम पंचायत जोगीडीपा में दिनांक 07.05.2025 को सुशासन तिहार-2025 के तहत तृतीय चरण समाधान शिविर का आयोजन किया गया, उक्त समाधान शिविर में ग्राम पंचायत चोरभ‌ट्ठी, खपरी, जोगीडीपा, लगरा, मुड़पार, ब, सिल्ली, पचरी, झूलन, चण्डीपारा, कुटराबोड़, भदरा, डुड़गा के ग्रामीण एवं आम जनता उपस्थित रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दीप प्रज्वलन एवं तैलचित्र में माल्यार्पण कर समाधान शिविर का शुभारंभ किया गया।

उक्त समाधान शिविर में मुख्य रूप से राजस्व विभाग के 03, विद्युत विभाग के 05. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 09, शिक्षा विभाग के 02, लोक निर्माण विभाग के 11. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 10, पशुपालन विभाग के 03, खाद्य विभाग के 02, स्वास्थ्य विभाग के 02, वन विभाग के 01. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के 04, समाज कल्याण विभाग के 02. क्रेड़ा विभाग के 02 एवं जलसंसाधन विभाग के 08 इस प्रकार कुल 64 मांग के रूप में नये आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें 31 मांग पत्र का निराकरण समाधान शिविर स्थल में ही किया गया तथा शेष 33 आवेदन पत्र एक सप्ताह के भीतर संबंधित विभाग को निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए।

दिनांक 08.04.2025 से 11.04.2025 तक कलस्टर जोगीडीपा अंतर्गत कुल 12 ग्राम पंचायतों में 4037 मांग एवं 18 शिकायत इस प्रकार कुल 4054 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध 4016 मांग एवं 18 शिकायत इस प्रकार कुल 4033 आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण की जानकारी विभागवार उपस्थित ग्रामीण जनता को समाधान शिविर के माध्यम से अवगत कराया गया।

उक्त समाधान शिविर में मुख्य रूप से  शेषराज हरवंश, विधायक विधानसभा क्षेत्र पामगढ़,  प्रीति अजय दिव्य, सदस्य जिला पंचायत,  संतोषी मनोज रात्रे, सदस्य जिला पंचायत, रूपचंद साहू, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पामगढ़, जागेश्वर बर्मन, सभापति, जय साहू, सभापति, रामगिलास खंटे, सभापति, शहरलाल साहू, सभापति,  संतोषी ललित नायक, जनपद सदस्य, राजू राय, जनपद सदस्य, गुलाब सिंह चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, संतोष लहरे, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, गुरूदयाल पाटले, जिला मंत्री भाजपा जिला जांजगीर-चांपा, गोकुल रावटे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा, आर.के. तम्बोली, अपर कलेक्टर, जिला जांजगीर-चांपा, वहिदुर्रहमान शाह, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़, मणिशंकर कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़, अखिलेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार पामगढ़, पुष्पेन्द्र सिंह राज, नायब तहसीलदार पामगढ़, डी.एल. सोनवानी, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रा.यां. सेवा) मुकेशपुरी गोस्वामी, वि.वि.अधिकारी, रूपलता बुनकर, वि.वि.अधिकारी, आकाश नारंग, सहा.वि.वि. अधिकारी, सौरभ शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, डी.आर. साहू, लेखापाल राजेश गांधी, सहा. ग्रेड-03 तथा अनुविभाग पामगढ़ अंतर्गत समस्त विभाग के अधिकारीगण एवं जनपद पंचायत पामगढ़ के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण तथा ग्राम पंचायत जोगीडीपा के सरपंच कालीदास महंत एवं सचिव सीमा दिनकर तथा कलस्टर जोगीडीपा अंतर्गत 12 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार, स्वसहायता समूह के महिलाएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े