कर्मा माता भवन में दूसरे चरण का सुशासन तिहार सम्पन्न, हितग्राही हुए लाभान्वित

(हेमंत बघेल)

कसडोल। समाधान शिविर के दूसरे शिविर का आयोजन बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वकांक्षी अभियान सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण अंतर्गत नगर पंचायत कसडोल के वार्ड 06, 07, 08, 09 एवं 10 में प्राप्त मांगों एवं शिकायतों का समाधान करने हेतु नगर पंचायत कसडोल क्षेत्रांतर्गत कर्मामाता साहू समाज परिसर में समाधान शिविर का दूसरे शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ प्रदेश महामंत्री श्याम बाई साहू, सांसद जिला प्रतिनिधि विमल वैष्णव, अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष सुदीप दास मानिकपुरी, पार्षद भानु प्रताप साहू, सुंदर साहू, नीरज साहू, भगवती साहू, अजय साहू, शकुंतला पटेल, मंजू बंजारे, चन्द्रिका वैष्णव, संजय साहू, विमल वैष्णव, दीपक साहू सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा भारत माता पर दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण कर किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में मुख्य रूप से सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त मांग एवं शिकायतों पर गंभीरता से त्वरित एवं हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। तथा सभी उपस्थित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए नागरिकों की समस्याओं एवं मांग का समय पर उचित निराकरण करने की अपील किया गया।

सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का दूसरे चरण में निराकरण करने पश्चात सभी विभागों से प्राप्त आवेदनों पर निराकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया गया। शिविर में वार्ड क्र. 06 से 10 में विभिन्न विभागों को कुल 789 मांग एवं 10 शिकायतें प्राप्त हुए जिसमें से 713 मांगों एवं 08 शिकायतों का निराकरण किया गया है। शिविर में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत प्राप्त मांग में से नगर पंचायत कसडोल द्वारा 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को किसान पुस्तिका एवं प्रमाण पत्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों के कर कमलों से वितरण किया गया। विभिन्न योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त होने पर लाभार्थियों द्वारा के चेहरे पर खुशी लहर थी उनके द्वारा राज्य में सुशासन तिहार आयोजन करने हेतु राज्य शासन व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इन्हें भी पढ़े