आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत टुण्डरा में निकाला गया तिरंगा यात्रा
(नंदू बंजारे)
टुण्डरा – भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाई गई आपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद नगर पंचायत टुण्डरा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस दौरान सर्वप्रथम भारत माता के छाया चित्र पर माल्या अर्पण कर नगर पंचायत कार्यालय में तिरंगा फहराया इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय टुण्डरा से तिरंगा यात्रा निकल कर नगर के पीली पीपल चौक से बजरंग चौक, चंडी चौक, महामाया मंदिर चौक, हटरी चौक होते हुए वापस नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे । इस दौरान नगर के लोगों ने भारतीय सेना जिंदाबाद, तिरंगा झंडा जिंदाबाद , भारत माता की जय , जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए बैंड बाजे और फटाके फोड़ते हुए तिरंगा यात्रा निकाला गया ।
इस मौके पर छतराम साहू अध्यक्ष नगर पंचायत टुण्डरा, कृष्णकांत कुर्रे मुख्य नगर पालिका अधिकारी,हमेश साहू नायब तहसीलदार, रामप्रसाद साहू मंडी अध्यक्ष, रमेश बंजारे प्राचार्य, मानिकपुरी प्राचार्य, लीलाराम साहू, होलिका कैवर्त पटवारी, महेंद्र सिंह बारले सभापति, हेमलाल बंजारे, पूरन साहू सभापति, अमृत साहू, सत्यनारायण पटेल सभापति, परमेश्वर पटेल, रमेश धीवर, संजय देवांगन , गोटी लाल केवट, विजय साहू, डॉ नागेंद्र देवांगन, नंदू बंजारे, रामा साहू प्रबंधक , दामोदर कर्ष, लक्ष्मी धीवर, युधिष्ठिर बंजारे, ईश्वर रात्रे, भूषण साहू, सहित नगर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।









