संविधान बचाओं रैली जांजगीर से संंविधान को छेडने वालों को चेतवानी

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। इडियन नेशनल कांग्रेस दिल्ली से पूरे देश में राज्य स्तरीय,जिला स्तरीय,ब्लाक ,गांव एवं घर घर पहुंच कर संविधान बचाने की मुहिम राहुल गांधी,मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा चलाई जा रही है,इसी कडी में प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली एवं सभा जाजवल्य देव की नगरी जांजगीर के हाकी ग्राऊंड में वृहद कांग्रेसियों का जमवाडा 19 मई को हुआ जिसमें पूरे प्रदेश से कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में 45 डीग्री तापमान में डटे रहे।कांग्रेस के महसचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलेट ने दो टूक कहा कि भारतीय संविधान जो कि विश्व के बेहतरीन संविधान है जिसका विदेशों में प्रशंसा होती है ऐसे श्रेष्ठ संविधान को भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा बदलने,छेडछाड करने का निंदनीय प्रयास किया जा रहा है,देश के सभी स्वतंत्रसंस्था,एजेनसी,आयोगों को दबाव में कार्य कराया जा रहा है,निस्पक्षता को बाधित कर आरक्षण बयवस्था को खत्म करने की साजीश की जा रही है इन सब बातों को जन जन तक उजागर किया जाना संविधान बचाओ में शामिल है ।महति सभा को पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल,उप मुख्यमंत्री,टी एस सिंहदेव,प्रतिपक्ष चरण दास महंत,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सचिव जरीता मैम,सम्पद ,जांगीड जी,सांसद ज्योत्सना महंत,राज्य सभा सदस्य फूलोदेवी नेताम,पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार,डा शिव डहरिया,ताम्रध्वज साहू,धनेद्र साहू विधायक ब्यास कश्यप,शेषराज हरबंश,कविता प्राण लहरे,चातुरीनंद,संदीप साहू,उत्तरी गनपद, जांगडे,राघवेन्द्र सिंह,रामकुमार यादव,बालेश्वर साहू,इंद्रसाव ,पूर्व विधायक चंद्र देव राय सहित प्रदेश के सभी प्रकोष्ठो के पदाधिकारी ,जिला अध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष सहित आंचलिक लोग भारी संख्या में शामिल रहे।इस आयोजन में बिलाईगढ विधान सभा से विधायक कविता प्राण लहरे एवं युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष सोनाखान के अगुवानी में हजारो कार्यकर्ता शामिल हुये जिसमें नगर पंचायत टुण्डरा से मोतीराम साहू पूर्व नगर अध्यक्ष,राजमहंत पी के घृतलहरे,दिनेश देवांगन,रविशंकर बंजारे,युवल साहू,खेमचंद रात्रे,घनश्याम बारले,अमीरदास मानिकपुरी भी शामिल रहे।