अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 15.5 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

(बबलू तिवारी)

जशपुर। आबकारी विभाग द्वारा गांव-गांव में अवैध शराब के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत 20 मई को पत्थलगांव क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े के निर्देशों के तहत, कलेक्टर डॉ. रोहित व्यास और उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

ग्राम केराकछार में छापामार कार्रवाई में जगजीवन बरवा, पिता मधू राम, उम्र 30 वर्ष, निवासी केराकछार, पत्थलगांव के कब्जे से 15.500 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया।

इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल कहार, मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, आरक्षक जुगल पटेल, नगर सैनिक लोकेश पैंकरा, मनजीत महेश्वरी एवं महिला सैनिक पूनम की अहम भूमिका रही। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।