शिवरीनारायण में प्रदेश एवं केंद्रीय समिति की विशेष बैठक में शामिल हुए ,प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद

मदन खाण्डेकर

गिलौरी ।धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में महानदी किनारे रामघाट स्थित श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान केवट मंदिर है जो केंद्रीय समिति की कार्यालय है जहां सामाजिक उत्थान की चर्चाएं होता है इसी कड़ी में सामूहिक बैठक आयोजित किया गया
जहां एक पंजीयन,में संभाग स्तर,जिला स्तर ,ब्लॉक,तहसील स्तर में सामाजिक पदाधिकारी चयन की चर्चाएं हुई प्रदेश समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद गुंडर देही विधायक ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने सामाजिक उत्थान के लिए प्रदेश संगठन द्वारा राजस्व नियम अनुसार अलग अलग समिति गठन जरूरी है जिससे समाज की उत्तरोत्तर विकास संभव हैंसाथ ही उन्होंने का शिवरीनारायण की आस्था पर कोई आंच नहीं आयेगा केंद्रीय समिति ही 9 या 11 जिले का प्रतिनिधित्व करेगा प्रदेश और केंद्र एक साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलेंगे इससे सामाजिक,राजनैतिक,शैक्षणिक,स्वास्थ्य ,शिक्षा व्यवस्था सभी में सुधार आएगा इस अवसर पर ,पूर्व अध्यक्ष आनंद निषाद,नन्द कुमार निषाद,अशोक निषाद,मनोहर निषाद,गायत्री निषाद,हरिशंकर निषाद ,प्रदीप निषाद,धनेश निषाद,केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर केवट, कोषाध्यक्ष डॉक्टर सनत केवट,महासचिव रमेश चंद्र केवट, सर्वराकार खोलबहरा केवट सहित केंद्र,संभाग, विभिन्न जिला परिक्षेत्र के केवट निषाद समाज के समाज सेवी उपस्थित है वहीं श्री कुंवर सिंह निषाद ने गर्भ गृह में विराजित भगवान श्री राम जानकी जी पूजा अर्चना की इससे पूर्व समाज प्रमुखों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूलमाला ,गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत की ।



इन्हें भी पढ़े