भक्त माता कर्मा मूर्ति स्थापना एवं भवन लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम कोट पहुँचे विधायक संदीप साहू, सामाजिक बंधुओं ने किया स्वागत

(हेमंत बघेल)

कसडोल। विधानसभा कसडोल के विधायक संदीप साहू रविवार को संत शिरोमणी भक्त माता कर्मा मूर्ति स्थापना एवं भवन लोकार्पण कार्यक्रम में विकासखंड कसडोल के ग्राम कोट (क) पहुंचे।

जहां श्री साहू ने भवन का लोकार्पण कर भक्त माता कर्मा के मूर्ति में माला अर्पण कर आशीर्वाद लिया। आपको बता दे कि यहाँ साहू समाज के द्वारा स्वयं के पैसों से भव्य भवन का निर्माण कराया गया है जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक संदीप साहू पहुंचे थे। इस दौरान विधायक श्री साहू ने समाज द्वारा भवन निर्माण और मूर्ति स्थापना पर साहू समाज के पदाधिकारी और सदस्यों को सराहनीय कार्य पर बधाई दिया।

इन्हें भी पढ़े