BREAKING : कुख्यात नक्सली लीडर हिडमा गिरफ्तार, AK-47 और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

उड़ीसा :- देश के कुख्यात कुंजम हिडमा को उड़ीसा के कोरापुट जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई कोरापुट पुलिस और डीवीएफ (District Voluntary Force) की संयुक्त टीम ने अंजाम दी है। गिरफ्तारी के दौरान हिडमा के पास से एक AK-47 रायफल, 35 राउंड गोला-बारूद और 117 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने हिडमा से पूछताछ शुरू कर दी है और आशंका जताई जा रही है कि उसके नेटवर्क से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां जल्द सामने आ सकती हैं। यह गिरफ्तारी नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है और आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और भी बड़ी खुलासे की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़े