आखिर क्यों छत्तीसगढ़ के एक्शन स्टार दिलेश साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या हैं पूरा मामला

हेमंत बघेल
बलौदाबाजार। छालीवुड के एक्शन स्टार कहे जाने वाले दिलेश साहू को आज बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दीलेश साहू के आलावा फिल्म के डायरेक्टर कौशल उपाध्याय सहित एक अन्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।

आखिर क्यों छत्तीसगढ़ के एक्शन स्टार दिलेश साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या हैं पूरा मामला
आखिर क्यों छत्तीसगढ़ के एक्शन स्टार दिलेश साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या हैं पूरा मामला

इनके ऊपर फ़िल्म की शूटिंग के दौरान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास दास जी के सफेद झंडे को अपमानित करने को लेकर भीम क्रांतिवीर के प्रदेशाध्यक्ष किशोर नवरंगे ने सीटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराया था।

जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छालीवुड फिल्म स्टार दिलेश साहू सहित दो अन्य लोगो को गिरफ्तार किया गया। जबकि बीते 19 मई को गिरौदपुरी के अमर गुफा में स्थापित जोड़ा जैत खाम को आरी से काटने वाले तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.05.2024 को प्रार्थी किशोर नवरंगे पिता तीजराम नवरंगे ने एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दार्ज कराया कि ग्राम बिटकुली में जानकी छत्तीसगढ़ी पिक्चर बना रहे हैं, जिसके डायरेक्टर कौशल उपाध्याय, दिलेश साहू एवं उनके साथी द्वारा सूटिंग के दौरान सतनाम गुरुद्वारा में लगे झण्डे को निकालकर फेक दिया तथा गुरुद्वारा में छेडछाड तोड़फोड़ कर, धार्मिक भावना आहत करने वाले लोगों के उपर कानूनी कार्यवाही करने को लेकर शिकायत किया गया।

 

लिखित आवेदन एवं प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 295, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 20.05.2024 को डायरेक्टर कौशल उपाध्याय दिलेश साहू एवं उनके साथी द्वारा सूटिंग के दौरान सतनाम गुरुद्वारा में लगे झण्डे को निकालकर ग्राम बिटकुली के तालाब के पास फेंक दिया गया था, जिसे ग्राम बिटकुली तालाब के पास से आरोपी कौशल उपाध्याय के पेश करने पर जप्त कर कब्जा में पुलिस ने लिया गया। आरोपिगण को दिनांक आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
नाम आरोपीगण –
01. कौशल उपाध्याय पिता गोपाल प्रसाद उम्र 39 वर्ष, साकिन शांति नगर बंधवा तालाब के पास थाना भिलाई 03. जिला दुर्ग
02. दिलेश साहू पिता शत्रुहन लाल, उम्र 29 वर्ष साकिन बिटकुली थाना सिटी कोतवाली
03. परसराम साहू पिता कंशराम साहू उम्र 35 वर्ष, दोनों साकिन बिटकुली थाना सिटी कोतवाली

 

इन्हें भी पढ़े