गायत्री विद्यापीठ स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

(मानस साहू)

कसडोल। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छरछेद में संस्था सर्वोदय विकास समिति छाँछी द्वारा संचालित, गायत्री विद्या पीठ हायर सेकंडरी स्कूल में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष सत्र 2024 – 25 का परीक्षा परिणाम उच्चतम रहा। जिसमें कक्षा 10वी में प्रेमसागर यादव पिता ओम प्रकाश ने 94.85 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं साक्षी साहू/ परमेश्वर साहू ने 89 प्रतिशत, लक्ष्मी विश्वकर्मा/वीरेंद्र विश्वकर्मा 88.16 प्रतिशत, नेहा साहू/ संतोष साहू 83.66 प्रतिशत, प्रिया/ देवव्रत वैष्णव 83.33 प्रतिशत, स्मिथ/हीरा लाल कैवर्त्य एवं कामिनी/ विशुन जायसवाल 75 प्रतिशत हासिल किया। वही कक्षा 12वीं में श्रद्धा/ देवव्रत वैष्णव ने 79.80 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान पर रही वही चेतन भास्कर/मुकेश भास्कर ने 73 प्रतिशत, मनोज/ करमु लाल कैवर्त्य ने 71.80 प्रतिशत व उषा/ छतराम कैवर्त्य ने 70 प्रतिशत अंक हासिल किया। इस प्राकार विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने उच्चतम अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ साथ माता पिता एवं शिक्षकों का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर कसडोल विधायक श्री संदीप साहू जी, जनपद सदस्य श्री मति लीजा सिद्धांत मिश्रा, सरपंच श्री भरत दास मानिकपुरी जी, ग्राम प्रमुख एवं पालकगण और शाला परिवार ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

वही मौके पर संस्था प्रमुख श्री मति गायत्री कैवर्त्य, प्राचार्या श्री मति नीतू साहू एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी बधाई देकर आशीर्वाद दिया।

इन्हें भी पढ़े