नगर परिषद के द्वारा डोंगरिया टोला में लगाया गया सबमर्सिबल पंप , वार्ड क्रमांक 5 के वार्ड वासियों को नहीं पीना पड़ेगा दूषित पानी- अध्यक्ष गीता गुप्ता
संजीत सोनवानी
अनुपपुर l जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 के डोंगरिया टोला के लोग पिछले कई वर्षो से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे और उनके द्वारा लगातार कई वर्षो से कुओं के पानी पर ही आश्रित रहना पड़ता था, लेकिन अब उनके वार्ड में बोरिंग एवं समर्शियल पंप की स्थापना हो जाने से उन्हें अब पेयजल की समस्या से निजात मिल गया है।
वार्ड क्रमांक 5 डोंगरिया टोला में कोल तथा अन्य परिवारों के लोग निवास करते हैं। इस वार्ड के लोग जब ग्राम पंचायत हुआ करता था तो अनेको समस्याओं से झूजा करते थे मुख्य रूप से सड़क- पानी की समस्या बनी रहती थी लेकिन जब यह नगर परिषद बना और वार्ड वासियों नें पार्षद के रूप में नवयुवक दीपक कोल को चुना तब से वार्ड में विकास होता हुआ दिखाई दें रहा है, सबसे पहले तो वार्ड निवासियों को अमलाई मुख्य मार्ग से डोंगरिया टोला तक नगर परिषद तथा अध्यक्ष गीता गुप्ता के प्रयास से सड़क बनवाई और उसके बाद वार्ड में महत्वपूर्ण समस्या पेयजल की थी,
जिससे निजात दिलाने के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष गीता व पार्षद दीपक कोल के द्वारा पंप की स्थापना एवं पाइपलाइन की व्यवस्था की गई है। पूर्व में जब यह ग्राम पंचायत हुआ करता था तो पीएचई विभाग के द्वारा इस गांव में एक हैंडपंप की स्थापना की गई थी, लेकिन सभी को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा था और अब सबमर्सिबल मोटर और पाइपलाइन की व्यवस्था हो जाने के कारण घर-घर शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। वार्ड के पार्षद दीपक कोल, निवासरत कोल व अन्य परिवार एवं वार्ड वासियों ने नगर परिषद बरगवां अमलाई की सीएमओ श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल,नगर परिषद की अध्यक्ष गीता गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।