महाविद्यालय जनभागीदारी समिती के अध्यक्ष नियुक्त हुए पुनेश्वरनाथ मिश्रा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई

(मानस साहू)

KASDOL NEWS। शासकीय दौलतराम शर्मा स्नाकोत्तर महाविद्यालय (COLLEGE) कसडोल (KASDOL) के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष नेता गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के अनुशंसा से नगर पंचायत कसडोल के पार्षद पुनेश्वर नाथ मिश्रा का मनोनयन किया गया है। इधर श्री मिश्रा ने नियुक्ति पर कसडोल मंडल के सभी दायित्वाधिन पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया है, आपको बता दे कि श्री मिश्रा मूल रूप से अधिवक्ता कार्य से जुड़े पुनेश्वर मिश्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता रहे एवं संघ के खंड से जिले तक के विभिन्न दायित्वों में रहकर कार्य किया है, कसडोल क्षेत्र में हिंदुत्व के जागरण हेतु लगातार कार्य करने वाले श्री मिश्रा सर्व सुलभ व्यक्तित्व के धनी होने के साथ सरल सहज व्यक्तित्व के धनी है यही कारण है कि आज नगर पंचायत कसडोल में वे पार्षद के रूप में भी जनता की सेवा कर रहे है।

गौरलतब है कि शासकीय दौलतराम शर्मा महाविद्यालय कसडोल अंचल का एकमात्र महाविद्यालय है जहां हजारों के संख्या में छात्र छात्राएं पढ़ते है जहां की शिक्षा सुविधा आदि के प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए पुनेश्वर मिश्रा को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, इधर नियुक्ति पर मंडल अध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, जिला मंत्री कृष्णकुमार पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू पार्षद भानु प्रताप साहू, सुंदर साहू, नीरज साहू, अजय साहू, जिलाध्यक्ष पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ राजकुमार जायसवाल सहित मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित किया है।

इन्हें भी पढ़े