श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल के तत्वाधान में 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मुख्यातिथि श्री जायसवाल ने किया शुभारंभ

(मानस साहू)

कसडोल। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई कसडोल के तत्वाधान में 23 से 28 जून तक 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ सोमवार 23 जून को भाजपा पिछड़ा वर्ग संगठन जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के मुख्यातिथ्य में किया गया। शिविर का शुभारंभ बरसते पानी के बीच सर्व प्रथम श्री गणेश , लक्ष्मी , सरस्वती, भारत माता और भगवान राम के चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री जायसवाल का डॉ वी आर चौधरी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


ज्ञात हो कि इस शिविर में एक्यूप्रेशर, मसाज एवं चुंबकीय एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है जिसका पंजीयन शुल्क मात्र 100 रुपए निर्धारित किया गया है। इस शिविर में डॉ वी आर चौधरी एवं थेरेपिस्ट डी आर जाखड़ जोधपुर राजस्थान द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे एवं शाम 4 बजे से 8 बजे किया जा रहा है जिसमें पंजीयन के लिए 7976684915 पर फोन पे से पेमेंट कर अपना पेमेंट स्क्रीन शॉट, मरीज नाम, उम्र समस्या वॉट्स अप पर अभी भी भेज सकते हैं।



इस स्वास्थ्य शिविर में पुराना सरदर्द, साइटिका, आंख, कान, गले का रोग, लंबाई बढ़ाना, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा, मस्सा, बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरों में झुनझुनी आना सहित अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यू प्रेशर मसाज एवं वाइब्रेशन थैरेपी से किया जा रहा है।


इन्हें भी पढ़े