बरबसपुर में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर किया ईलाज

(मानस साहू)

KASDOL NEWS।  विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम बरबसपुर में डायरिया की शिकायत के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर में शुक्रवार को अचानक लगभग 14 लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए थे जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा मितानिन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग को दी गई जिसके एक बाद स्वास्थ्य विभाग टीम हरकत में आई और शनिवार को कैंप लगाकर सभी का जांच किया गया और इलाज किया । इस संबंध में ग्राम पंचायत खैरा ब के सरपंच हिमाचल पटेल, कांग्रेस नेता पेखन ध्रुव, डॉ कुंज राम सेन, प्यारे लाल पटेल, डोमार सिंह ध्रुव, पंच जीवन लाल ध्रुव सहित ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को अचानक गांव के कई महिला एवं पुरुषों का तबियत बिगड़ गया और उल्टी दस्त होने लगा जिसके बाद गांव के हालत बिगड़ते देख ग्रामीणों ने मितानिन दीनू बाई सेन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद टीम हरकत में आई और दूसरे दिन शनिवार को लगाकर इलाज किया गया तथा कुछ लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार 3 व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी और 4 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भर्ती कराया गया है। इसी तरह बाल्दा कछार में भी एक ही परिवार के चार लोगों को उल्टी दस्त होने की जानकारी मिली है जिसमें से भी दो लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बालदा कछार में एक परिवार के लोग मछली खाए थे जिसके कारण उल्टी दस्त होने की आशंका जताई जा रही है। वही बरबसपुर के लोगों को गंदे पानी पीने की वजह से होना बताया जा रहा है। जानकारी मिलने पर शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर आर दुबे, तहसीलदार विवेक पटेल एवं स्वास्थ्य विभाग से बी एम ओ रवि शंकर अजगले , स्वास्थ्य विभाग , के कर्मचारी पहुंचे थे । पी एच ई विभाग के अधिकारियों द्वारा पानी का सैंपल लिया गया है। फिलहाल स्थिति सुधार में है ।

इन्हें भी पढ़े