पुटपुरा के जंगल से जुआ खेलते 09 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से नगदी, चारपहिया वाहन सहित अन्य सामग्री जप्त

(हेमंत बघेल)
कसडोल। जिले की संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ किया गया है, जिसकी सहायता से किसी प्रकार की सूचना, शिकायत या अपराधिक गतिविधि की जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए किया जा सकता है। जिसपर लगातार शिकायत पर कार्रवाई हो रहा है, आपको बता दे कि “समाधान सेल” के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड में भी लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी तरह समाधान सेल में शिकायत मिला कि पुटपुरा के जंगल मे 52 परी का खेल खेला जा रहा है, फिर सायबर और कसडोल पुलिस द्वारा रविवार को कसडोल थानांतर्गत ग्राम पुटपुरा जंगल में जुआ खेलते हुए 09 जुआरियो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ₹26,210 एवं 52 पत्ती ताश, 02 चार पहिया वाहन, 05 मोटरसाइकिल एवं 08 नग मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना कसडोल में धारा 13 जुआ एक्ट, छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में आरोपियों एवं गवाह से पूछताछ तथा प्रकरण की जांच में यह तथ्य सामने आया कि ग्राम पुटपुरा जंगल में जुआ अशोक जायसवाल एवं जगदीश बांधे द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर खिलाया जा रहा थाहालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में विवेचना जारी है।
“यह आरोपी है शामिल”
पुलिस ने जुआ खेल रहें आरोपियों में मुख्यरूप से आरोपी छतराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम अहिल्दा थाना लवन, पिलेश्वर साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अमेरा थाना पलारी, मिथलेश कटारे उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुरी थाना सिटी कोतवाली, हेतराम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अहिल्दा थाना लवन, अशोक जायसवाल उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, जगदीश बांधे उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम रसौटा थाना पलारी, विनोद सोनवानी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमेरा थाना पलारी, विनीत धृतलहरे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अमेरा थाना पलारी, पिंटू कसेर निवासी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली सहित अन्य शामिल है।