कोसला सोसायटी में किया गया वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत परिसर में लगाए गए 20 से अधिक पौधे

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शनिवार को सेवा सहकारी समिति कोसला द्वारा सोसायटी भवन परिसर में विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया।

 

पौधों की सुरक्षा के लिए परिसर को चारों ओर से जालीदार तार से घेरा भी किया गया है, परिसर में फलदार वृक्ष जैसे आम, अमरूद व क़दम, अशोक वृक्ष जैसे छाया दार पौधे लगाए गए, समिति प्रबंधक रितेश तिवारी ने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत आज सोसायटी परिसर में कई तरह के वृक्ष लगाए गए हैं, इससे विभिन्न किसान जो सोसायटी में खाद, बीज, केसीसी आदि कामों के लिए आते हैं इन वृक्षों को लगाने से उन किसानों को गर्मी के दिनों पेड़ों के नीचे बैठने से बड़ी राहत मिलेगी, और इससे परिसर में स्वच्छता और सुंदरता का वातावरण भी बना रहेगा।

 

इस मौके पर पामगढ़ भाजपा मंडल महामंत्री सुधीर तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, ग्राम पंचायत कोसला के सरपंच राजकुमार नारंगे, उपसरपंच योगेश कुमार साहू, सेवा सहकारी समिति कोसला प्रबंधक रितेश तिवारी, सेल्समैन सुखदेव पटेल, भाजपा मंडल पामगढ़ महिला मोर्चा महामंत्री नीमा संतोष तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत कोसला पंच फिरत राम कुर्मी, भाजपा कार्यकर्ता नोखराम वर्मा, सरजू कश्यप, प्यारे लाल साहू पंच, तिजाऊ कश्यप पंच, भगवती साहू पंच एवं ग्रामीण बुजुर्ग महिलाएं मौजूद रहीं।

इन्हें भी पढ़े