राष्ट्रीय राजमार्ग में भीषण सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित कार ने महिला को मारी ठोकर, ऑन द स्पॉट मौत, हॉस्पिटल से घर जा रही थी महिला, मृतिका कसडोल के इस हॉस्पिटल की थी माता….

(हेमंत बघेल)
कसडोल। रविवार की शाम 4 बजे नेशनल हाईवे 130 बी कसडोल नगर के आईएफसी रेस्टोरेंट के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कसडोल नगर के पारस नगर सेक्टर 2 निवासी रामायण बाई उम्र 65 साल पति घनश्याम दिव्याकार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा से रायपुर जा रही स्विफ्ट डिजायर सीजी 04 एनएम 2779 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रही महिला को टक्कर मार दिया वही स्विफ्ट डिजायर तीन बार पलट भी गया। इस हादसे में स्विफ्ट डिजायर में बैठे वाहन चालक विनय सोनी और वाहन मालिक विशाल ख़ैलवाल को मामूली चोटें आई वही हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कसडोल पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने सीएचसी कसडोल लेकर पहुँचे जहाँ देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। ज्ञात हो कि मृतिका रामायण बाई दिव्याकार नगर में संचालित आद्या अस्पताल के संचालक डॉ.सुरेंद्र दिव्याकार की माता जी है। इधर असामयिक मौत पर नगर वाशियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है।