ब्रेकिंग : शराब प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, दो दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, जाने वजह….

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट में 7 जुलाई और 8 को सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान मैनपाट क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शराब बिक्री नहीं होगी। यह प्रतिबंध 7 जुलाई से लागू होकर 9 जुलाई दोपहर तक प्रभावी रहेगा। 9 जुलाई को दोपहर दो बजे तक शराब दुकानों को बंद रखा जायेगा।
मैनपाट में भाजपा के सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि समापन 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।