24 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस बलौदा बाजार मे भव्य मनाने तैयारी बैठक सम्पन्न

जिला आडिटोरियम भवन मे होगा कार्यक्रम जंहा हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज, सर्व समाज शामिल होंगे
(नीलकमल आजाद )
पलारी।सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार के तत्वाधान मे प्रति वर्ष की भांति इस 5 वां वर्ष भी समस्त आदिवासी संगठन, समस्त महासभा, चक अध्यक्ष,सगा समाज, अधिकारी, कर्मचारी का गोंडवाना भवन बलौदाबाजार मे बैठक आहूत हुआ उक्त बैठक मे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस गांव -गांव, ब्लॉक मुख्यालय मे मनाने एवं जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन 24 अगस्त 2025 रविवार को जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार मे भव्य मनाने का निर्णय लिया गया,जंहा 5 ब्लॉक बलौदाबाजार,सिमगा, पलारी, कसडोल, भाटापारा, के ब्लॉक अध्यक्ष, मुख्य प्रभाग, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग एवं जिला के 4 महासभा, चक अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न महासभा के लगभग 754 ग्राम के सगा समाज को जिला बैठक मे निर्देशित किया गया की अपने अपने गाँव मे बैठक आहूत कर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करते हुये हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के अलावा सर्व समाज को आंमत्रित करते हुये अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने बलौदाबाजार आने अपील की! कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक बड़ादेव/बूढादेव की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारम्भ होगा, प्रातः 10:30 बजे से 12 बजे तक हजारों की संख्या मे रैली जिला आडिटोरियम भवन से अम्बेडकर चौक,गार्डन चौक, बस स्टैंड होते हुये रैली आडिटोरियम भवन पहुंचेगी, रैली मे आदिवासी पारम्परिक नृत्य सुवा, कर्मा, अखरा दलों की मनमोहक प्रस्तुति होंगी एवं दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक सगा समाज का उदबोधन एवं स्वागत दोपहर 2:30 बजे से जिला आडिटोरियम भवन मे विशाल जनसभा को अतिथि द्वारा सम्बोधित करेंगे, साथ ही साथ दूर दराज से आये हुये सगा समाज को वृक्षारोपण हेतु पौधो का वितरण, 10 वी, 12 वी मे 85% से ऊपर अंक लाये छात्र-छात्राओं का सम्मान, समाज के क्षेत्र मे विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा, सगासमाज को सम्मान किया जावेगा, कार्यक्रम की तैयारी हेतु विभिन्न प्रभागों का गठन का दायित्व भी कर लिया है जंहा कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुये सभी तैयारी मे जूटे हुये है, इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, जिला संरक्षक टेक सिंह ध्रुव,जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी, जिला उपाध्यक्ष भानु ध्रुव, मनोहर मंडावी, सचिव थानू ध्रुव, सहसचिव दशरथ मंडावी, कोषाध्यक्ष अभय लाल ध्रुव, जिला सांस्कृतिक सचिव केशव कुंजाम,जिला सचिव महिला प्रभाग राधा ध्रुव, मावली महासभा उपाध्यक्ष मुरीत ध्रुव, गोंड़ खपरी चक के अध्यक्ष शत्रुहन नेताम, दीवान रामनुज मंडावी,, गोंडी भुमका पुजारी पुना राम मंडावी, सचिव संजीव ध्रुव, समाज सेवी बीर सिंह नेताम,सहित मंत्री मंडल, डिवहार एवं सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक उपाध्यक्ष बलौदाबाजार कैलाश ध्रुव, समाज सेवी दयाराम ध्रुव, द्रोण ध्रुव,युवा प्रभाग ब्लॉक संरक्षक कृष्णा ध्रुव, युवा त्रिलोकी ध्रुव, कल्याण ध्रुव प्रमुख रूप से शामिल हुये!