बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित, जिला उपाध्यक्ष बनाई गई गौरी छोटू जांगड़े , कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक ग्राम सुकली में 26 जून को संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश ध्यक्ष श्याम टंडन की मौजूदगी में जिला कमेटी में रिक्त पदों पर सर्वसम्मति से नियुक्तियां की गई। जिसमें जिला उपाध्यक्ष के पद पर पामगढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष गौरी छोटू जांगड़े, जिला प्रभारी अकलतरा के पद पर मोतीलाल जांगड़े पकरिया, जिला सचिव के पद पर भोगीराम पाटले पूर्व अध्यक्ष विकासखंड अकलतरा और जिला कोषाध्यक्ष पद पर चंद्रकांत डहरिया अधिवक्ता को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। जिले के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं में हर्ष है।