तलवार से प्राणघातक हमला, उंगली कटा, हाथ में गंभीर चोट, भटगांव पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

(करण साहू)

SARANGARH। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में धारदार हथियार तलवार से प्राण घातक हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भटगांव थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया की जमगहन निवासी बिरजू कुमार टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आपसी विवाद में मेरे चाचा अशोक कुमार टंडन के ऊपर गांव के रहने वाले करन कुर्रे के द्वारा तलवार से प्राण घातक हमला कर दिया।

इस दौरान अशोक कुमार टंडन के बाए हाथ का मध्य उंगली कट गई है वहीं बाएं हाथ में गंभीर चोट भी लगी है जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया जहां उचित इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

इधर भटगांव पुलिस ने आरोपी करन कुर्रे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 25-ARM, 27-ARM, 118-BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के कब्जे से एक तलवार भी जप्त किया गया है । थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में अभियान चलाकर तलवार नुमा हथियार, धारदार चाकू समेत अन्य हथियार रखने वाले लोगों पर कार्यवाही किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े