दुम्हनी में घूम रहा लकड़बग्घा का VIDEO: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ लकड़बग्घा, वन विभाग की टीम अलर्ट

(करन साहू)

सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम दुम्हानी में लकड़बग्घा देखे जाने की खबर निकलकर सामने आई है। जिसका सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है। हालात की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के टीम ने इस मामले की जांच की लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह कुर्रे ने बताया कि हमारे गांव में करीब आठ से 10 दिनों में अलग-अलग स्थान पर रात्रि में 9:00 बजे के बाद लकड़बग्घा देखा जा रहा है इसकी सूचना हमने वन विभाग को भी दी है इसके बाद वन विभाग की टीम भी गांव पहुंची थी और आसपास के गांव में मुनादी भी कराई है अभी तक इस लकड़बग्घे ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है छपोरा में स्थित पत्थर खदान की ओर से यह आता है और गांव के गलियों में भी यहां घूमते रहता है। जिसकी वजह से हमारे गांव के लोग दहशत में हैं वन विभाग के द्वारा कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा है। जो सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सामने आया है वह तीन से चार दिन पुराना है और गांव के ही हरिवंश बंजारे के घर का है। वहीं उक्त मामले में बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर मोहम्मद आसिफ खान ने कहा कि लकड़बग्घा देखे जाने की सूचना मिलने के बाद हमने इस चीज की जांच करवाई तब कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई थी दुम्हानी गांव समेत आसपास के गांव में लगातार मुनादी कराया जा रहा है और लोगों को सावधान रहने कहा गया है अगर पुनः लकड़बग्घा देखे जाने की सूचना मिल रही है तो बिल्कुल हमारी वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है कहीं से भी सूचना आएगी तो तत्काल वहां जाकर रेस्क्यू की कारवाई किया जाएगा ।

*खतरनाक माना जाता है लकड़बग्घा*

लकड़बग्घों के जबड़े बहुत शक्तिशाली होते हैं। मजबूत जबड़े और अविश्वसनीय काटने की शक्ति से लैस, लकड़बग्घे में असाधारण हड्डियाँ कुचलने की क्षमता होती है। उनके शक्तिशाली दाँत उन्हें आसानी से हड्डियों को तोड़ने और खाने की अनुमति देते हैं, एक ऐसा अनुकूलन जो उन्हें कई अन्य मांसाहारियों से अलग करता है।

इन्हें भी पढ़े