नवागांव सर्कल मे धूमधाम से मनाया गया वन महोत्सव, आंवला जामुन करंज सहित फलदार पौधा का हुआ रोपण

(हेमंत बघेल)
कसडोल। मानसून के दौरान जिले में चल रहें वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बलार डेम के निकट ग्राम देवतराई के स्कुल मे प्रशिक्षु RFO नवीन वर्मा द्वारा स्कुल को बच्चों को ग्लोबल वर्मिंग पर्यावरण प्रदूषण सहित वनो के महत्व को विस्तार से जानकारी देकर पौधा का रोपण किया गया।
उल्लेखनीय है कि वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशनुसार उपवनमंडल अधिकारी अनिल वर्मा के मार्गदर्शन मे परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू के नेतृत्व मे नवागांव सहायक परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायत देवतराई के स्कूल और पंचायत भवन मे पौधा रोपण किया गया। जिसमे आंवला, जामुन, करंज सहित फलदार पौधा का रोपण किया गया।
जिसमे स्कूल के हेड मास्टर श्रवण यादव फिरंता वर्मा ग्राम के सरपंच अशोक बरिहा सचिव शिव कुमार भोई वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डमरू प्रधान ग्राम के पंचगण, परिसर रक्षी नवागांव बुदेश्वर दिवाकर,परिसर रक्षी कंजिया धनसाय रात्रे,नवागाव परिवृत के श्यामलाल,कुमार सिंग, अंजोर सिंग, कैलाश, रामगोपाल सुरक्षा श्रमिक स्कूल के बच्चे और ग्रामीण शामिल रहे। इस दौरान सभी बच्चो और ग्रामीणों को वन बचाने हेतु शपथ भी दिलाया गया।